जेएनयू एक बार फिर सुर्खियों में है छात्रों का कहना है कि यूनिवर्सिटी द्वारा जारी किया गया 75% अटेंडेंस सर्कुलर स्टूडेंट हित में नहीं है। इस सर्कुलर को वापस लेने की मांग की जा रही है, इसी के चलते गुरुवार से स्टूडेंट यूनियन स्ट्राइक पर हैं। यूनिवर्सिटी के वीसी को बंधक बनाने का मामला. बताया जा रहा है कि अपनी मांग को लेकर यूनिवर्सिटी के छात्रों ने विश्वविद्यालय के एडमिन डिपार्टमेंट में वीसी को बंधक बनाया, लेकिन जेएनयू स्टूडेंट यूनियन ने वीसी को बंधक बनाने की बात से साफ तौर पर इंकार किया है।
स्टूडेंट्स वीसी से मिलकर अपनी समस्या रखना चाहते हैं और यह मांग कर रहे थे कि स्टूडेंट हित में जारी किए गए यह सर्कुलर वापस लिए जाएं।
मिली जानकारी के मुताबिक स्टूडेंट यूनियन की प्रेसिडेंट गीता ने कहा कि वीसी कहां हैं? किसी को भी नहीं पता और वो कब एडमिन डिपार्टमेंट से निकले। गीता के मुताबिक रात करीब 11:00 बजे उन्हें पता चला कि एडमिन डिपार्टमेंट के एक कर्मचारी बीमार हैं। वीसी द्वारा समय न दिए जाने से स्टू़डेंट्स नाराज हैं उनका कहना है कि वो चाहते हैं कि वीसी उनसे आकर मिलें और स्टूडेंट्स की बातें सुने।