जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने दिल्ली में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को मुलाकात की इस मुलाकात में कश्मीर की स्थिती के साथ साथ विकास के मुद्दो पर चर्चा की गई। इसके साथ ही जम्मू कश्मीर के हालात व वार्ता प्रक्रिया पर भी चर्चा की गई।
इसके अलावा साल 2015 में राज्य को दिए 80 हजार विषेश पैकज के तहत कार्यों की समिक्षा भी की गई। इस बैठक के बाद महबूबा मुफ्ती ने कहा की पिछले कुछ दिनों से राज्य के स्थिति में सुधार आया है।
क्योंकि हिंसा में उल्लेखनीय कमी आई है। राजनाथ सिंह के साथ एक घंटे की मुलाकात के बाद महबूबा ने यह बात कही।
तीन दिन पहले केंद्र सरकार ने इंटेलिजेन्स ब्यूरो के पूर्व निदेशक दिनेश्वर शर्मा को, राज्य में सभी पक्षों के साथ बातचीत करने के लिए विशेष प्रतिनिधि नियुक्त किया है। महबूबा ने बताया, ?राशियां जारी की जा रही हैं और विकास के कई काम चल रहे हैं. राज्य में एम्स पर भी काम किया जा रहा है.? गृह मंत्री और मुख्यमंत्री के अलावा इस बैठक में गृह मंत्रालय तथा जम्मू कश्मीर सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।