जम्मू-कश्मीर में जल्द विधानसभा चुनावों का ऐलान हो सकता है। चुनाव आयोग के सूत्रों के अनुसार, ४ जून के बाद राज्?य में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। चुनाव रमजान बाद और अमरनाथ यात्रा से पहले संपन्?न होंगे। राज्?य में ६ से ८ चरण में चुनाव कराए जा सकते हैं। इसका मतलब यह हुआ कि ५ जून से ३० जून के बीच राज्?य में विधानसभा चुनाव संभव हैं।
बता दें कि लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के दौरान जम्मू कश्मीर में विधानसभा की तारीखों का भी ऐलान किया जाना था लेकिन १५ फरवरी को जम्मू कशमीर के पुलवामा में हुए हिंसात्मक घटनाओं के कारण राज्य में सुरक्षा व्यवस्था के मद्दे नजर तारीखों का ऐलान नहीं किया जा सका। आयोग राज्य के हालात के बारे में लगातार जानकारी ले रहा है।
चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य प्रशासन और गृहमंत्रालय को बता दिया है। वहीं लोकसभा चुनाव के लिए राज्य में ७० हज़ार से ज़्यादा अर्द्धसैनिक बलों के जवान तैनात रहेंगे। इनके अलावा राज्य में पुलिस दल भी तैनात किए जाएंगे। बता दें, कि राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू है। जो ३ जुलाई को खत्म होने जा रहा है।