कठुआ कांड मामले में भाजपा ने मंगलवार रात को अपने सभी मंत्रियों का इस्तीफा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को सौंप दिया है। पार्टी द्वारा उठाया गया ये कदम मंत्रिमंडल में नए चेहरे लाने के लिए बताया जा रहा है। हालांकि, भाजपा के किसी पदाधिकारी ने इसकी औपचारिक पुष्टि नहीं की है।
खबरे ये भी आ रही है कि पार्टी मंत्रिमंडल में फेर बदल करने वाली थी बहरहाल कठुआ कांड मामले के बाद अब पार्टी ने अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल करने का पूरा मन बना लिया है और पार्टी जल्द ही नए चहरे की घोषणा कर सकती है।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में फिलहाल पीडीपी औऱ बीजेपी के गठबंधन की सरकार है और महबूबा मुफ्ती मुख्यमंत्री हैं। महबूबा मुफ्ती पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद की बेटी हैं और जम्मू कश्मीर पीपल डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष हैं।
राज्य में पीडीपी 28 सीटें जीतकर विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी है और बीजेपी 25 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है। नेशनल कांफ्रेंस 15 सीटें जीतकर तीसरे स्थान पर है. वहीं कांग्रेस 12 सीटों के साथ चौथे नंबर पर है।