जलसंसाधन मंत्रालय, नदी विकास और गंगा कायाकल्प की ओर से जल बचाओ-वीडियो बनाओ-पुरस्कार पाओं प्रतियोगिता का आय़ोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का आयोजन हर महीने किया जाएगा। ये प्रतियोगिता नवंबर तक चलेगी यानी की प्रतिभागी, अगस्त, सितंबर , अक्टूबर और नवंबर तक अपनी एंट्री भेज सकते है। इस प्रतियोगिता के तहत हर महीने सरकार की तहत से विजेता का इनाम दिया जाएगा।
कब- कब भेजना है एंट्री
अगस्त- 25 जुलाई से 8 अगस्त तक अगस्त- 9 से 23 अगस्त तक सितंबर- 24 अगस्त से 7 सितंबर तक सितंबर- 08 सितंबर से 22 सितंबर तक अक्टूबर-23 सितंबर से 6 अक्टूबर अक्टूबर- 7 अक्टूबर से 21 अक्टूबर नवंबर- 22 अक्टूबर से 4 नवंबर तक
इस प्रतियोगिता के तहत हिस्सा लेने के लिए आवेदन करता की योगिता -
-प्रतियोगी भारत का नागरिक होना चाहिए -
इस प्रतियोगिता में कोई भी हिस्सा ले सकता है -
प्रतियोगिता में किसी भी प्रकार का शुल्क लागू नहीं है
-पार्टिसिपेंट्स को अपने द्वारा बनाए गए वीडियों को पहले यू-ट्यूब पर अपलोड़ करना होगा इसके बाद वीडियों का लिंक को माई गर्वमेंट कॉन्टेस्ट पेज www.mygov.in. पर जाकर लिंक पेस्ट करना होगा।
-वीडियों में आप पानी की कैसे बचत कर सकते है, दूसरे राज्यों में पानी की बर्बादी को कैसे रोका जा रहा है, पानी का कैसे उचित इस्तेमाल करना चाहिए आदि को अपने वीडियों में शमिल कर सकते है।
-एक पार्टिसिपेंट सिर्फ एक ही वीडियों भेज सकता है -2 से 10 मिनट तक का वीडियों बना सकते है। ये वीडिय़ो हिंदी, इंग्लिश या फिर रिजनल लैग्वेज में हो सकता है। -विजेता की सूचना मेल के द्वारा दी जाएगी।
पुरस्कार राशि
प्रथम पुरस्कार- 25000 द्वतिय- 15000 तृतीय पुरस्कार- 10000
इस प्रतियोगिता के लिए अंतिम तिथि? 5 नवंबर है।