केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने दिल्ली के जिंस बाजार में गोल्ड ऑप्शन ट्रेडिंग की शुरुआत की। इस मौके पर अरुण जेटली ने कहा कि सोने को औपचारिक रुप देन में यह पहला कदम उठाया गया है। इसके साथ ही उन्होने कहा कि भारतीय सोने की काफी खरीदारी करते है इस कारण गोल्ड ऑप्शन ट्रेडिंग काफी कामियाब रहेंगी। सरकार सोने के रुप को औपचारिक रुप देने के प्रयास कर रही है।
१४ साल पहले शुरु किए गए गोल्ड ऑप्शन ट्रेडिंग को सेबी(SEBI) ने सबसे पहले सोने के कारोबार में लागू करने की अनुमती दी है। गोल्ड ऑप्शन ट्रेडिंग में एक कीलो ग्राम तक सोनों की अनुमती दी गई है।
इस मौके पर एमसीएक्स के एमडी और सीईओ मृगांक परांजपे ने कहा कि गोल्ड ऑप्शन से कारोबार बढ़ेगा, पार्टिसिपेंट्स की संख्या ३०-४० फीसदी बढ़ने की उम्मीद है। ऑप्शन ट्रेडिंग से ३-४ साल में वॉल्यूम २५ फीसदी बढ़ेगा।