छत्तीसगढ़ के चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष जितेन्द्र बरलोटा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसकी जानकारी जितेन्द्र बरलोटा ने खुद सोशल मीडिया पर साझा की है। उन्होने एक पोस्टर के जरिए अपने इस्तीफे की जानकारी दी है। इस पोस्टर में उन्होंने लिखा है कि हमारे जैन धर्म में क्षमापाना एक ऐसा शब्द है जिसमें जाने अनजाने में किसी का दिल दुखाया है, किसी से क्लेश हुआ है, मनमुटाव हुआ है तो उससे क्षमा याचना कर मन को हल्का किया जा सकता है। इस छोटे से कार्यकाल के दौरान यदि मेरे व्यवहार से आपके मन में कोई ठेस पहुंची है तो मैं क्षमायाचना कर बंधन मुक्त हो रहा हूं।
बताया जाता है कि चैंबर में संविधान संशोधन और वरिष्ठ सदस्यों के बढ़ते हस्तक्षेप से अध्यक्ष नाराज थे। इसलिए उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। जितेन्द्र बरलोटा ने चैंबर अध्यक्ष के आधिकारिक व्हाट्स अप ग्रुप में भी अपने पद से इस्तीफे की बात कहीं है। साथ ही अपने छोटे से कार्यकाल में हुई गलतियों पर पर्यूषण का हवाला देते हुए क्षमा भी मांगी है। दूसरी ओर चैंबर के महामंत्री लालचंद खुलवानी ने चैंबर अध्यक्ष के इस्तीफे के प्रति अनभिज्ञता जताई है। चैंबर के वरिष्ठ सदस्यों ने इस्तीफे की खबर पर जितेंद्र बरलोटा से बात करने और उन्हें मनाने की बात कही है।