रेल मंत्री ने अपने ट्वीट में कहा है कि ग्रुप डी भर्ती में पुरानी व्यवस्था लागू की जा रही है. गौरतलब है कि रेलवे द्वारा हर 90 हजार पदों पर शुरू की गई ग्रुप सी व डी की भर्ती में कई नियम बदल दिए गए थे, जिसे लेकर पूरे देश में अभ्यर्थी अपना विरोध जता रहे थे. उस पर अमल करते हुए अब रेलवे मंत्रालय ने नए नियमों को वापस ले लिया है।
पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा है कि पहले दसवीं कक्षा पास विद्यार्थी लेवल-1 परीक्षा में भाग ले सकते थे, हम इस स्थिति को पुनः स्थापित कर रहे हैं. अब इस परीक्षा के लिए 10वीं पास विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं. उन्होने कहा कि 10 या आईटीआई या एनसीवीटी का प्रमाण पत्र रखने वाले सभी अभ्यर्थी अब लेवल 1 की परीक्षा के योग्य माने जाएंगे और वह इन पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं.
बता दें कि रेलवे के ग्रुप डी पदों के लिए आईटीआई की अनिवार्यता और उम्र सीमा घटाने को लेकर बिगार में लोग इसका विरोध जता रहे थे। जिसकी वजह से ट्रेन यातायात बी बाधित हुई थी. इससे रेलवे और यात्रियों को काफी नुकसान सहना पडा.