इटली के प्रधानमंत्री पाओलो जेंटिलोनी आज से दो दिनों की भारत यात्रा पर है। इटली और भारत के बीच आज आर्थिक हितों के मुद्दों पर चर्चा होगी। भारत और इटली के बीच प्रतीनिधित्व मंडल स्तर की वारता भी इस यात्रा के दौरान की जाएगी। इस यात्रा का मुख्य उद्देश दोनों देशों के बीच द्विय पक्षिय और आर्थिक समक्षोतों को मजबूत करना है।
इस दौरान इटली के प्रधान मंत्री भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी मुलाकात करेंगे।
भारत और इटली के प्रधान मंत्री के बीच सोमवार को छह समझौतों पर हस्ताक्षर किए। जिसमें रेल सुरक्षा और ऊर्जा क्षेत्र भी शामिल हैं। दोनों पक्षों ने रेलवे की सुरक्षा के लिए सहयोग के एक संयुक्त घोषणा-पत्र पर हस्ताक्षर किए। जिनमें भारत और इटली के बीच ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।
भारत-इटली कूटनीतिक रिश्तों के 70 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद और इटली के विदेशी मामलों और अंतरार्ष्ट्रीय सहयोग मंत्रालय के बीच एक तीसरे एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। भारत और इटली के बीच सांस्कृतिक सहयोग पर एक कार्यकारी प्रोटोकॉल पर भी हस्ताक्षर किए गए।
बहरहाल इटली से 10 साल बाद कोई प्रधानमंत्री भारत के दौरे पर आयाहै।