रेलवे मंत्रालय अपने यात्रियों के लिए सफर आरामदायक और सुरक्षित बनाने के लिए डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने जा रही है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने ओला के साथ करार किया है। इस करार के तहत
अब यात्रियों को मोबाइल एप या उसकी वेबसाइट के जरिए ओला कैब को सात दिन पहले बुक कर सकेंगे।
जानकारी के मुताबिक आईआरसीटीसी ने बयान में कहा कि इस सुविधा के तहत ओला की सभी सेवाएं जैसे ओला माइक्रो, ओला मिनी, ओला ऑटो और ओला शेयर आदि उपलब्ध होंगी।
आइआरसीटीसी एपलिकेशन या वेबसाइट से कैब बुक करने के लिए, रेल यात्रियों को वेबसाइट या एपलिकेशन पर लॉग इन करना होगा। सर्विस सेक्शन पर क्लिक करने के बाद, यात्रियों को बुक अ कैब ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। अपनी इच्छानुसार कैब ऑप्शन चुनन के बाद आपकी बुकिंग कन्फर्म हो जाएगी।