अगर आप इस गर्मियों की छुट्टी में कहीं घुमने का प्लान कर रहे है तो भारती रेलवे आपके लिए सुनहरा मौका ले कर आया है। भारतीय रेलवे ने दक्षिण भारत का टूर पैकेज शुरू किया है। इसमें आप मदुरई, रामेश्वरम और कन्याकुमारी तक के दर्शन कर सकते है।आईआरसीटीसी द्वारा दिए जा रहे इस पैकेज का नाम है साउथन मार्वेल (Southern Marvel) । इस पैकेज के मुताबिक आप ७ दिन और ६ रात घुम सकते हैं।
अच्छी बात यह है कि यह ट्रेन हर शुक्रवार रात में मुंबई से चलती है और दूसरे दिन ये ट्रेन मदुरई पहुंचेगी। और तीसरे दिन आपको रामेश्वरम के दर्शन कराए जाएंगे। चौथे दिन कन्याकुमारी पहुंचेगी। यहां आपको सभी स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे। इसके बाद छठे दिन यात्री वहां से चलेंगे और सातवें दिन मुंबई आ जाएंगे। थर्ड एसी में इसके ८ सीट और स्लीपर क्लास में ८ सीट उपलब्ध रहेंगी। आप इस ट्रेन की बुकिंग रेलवे की टूरिज्म वाली वेबसाइट www.irctctourism.com पर कर सकते हैं। इसकी बुकिंग रेलवे मुंबई और पुणे जोनल ऑफिस में भी की जा सकती है।
पैकेज में प्रति व्यक्ति १५,०९० रुपए का खर्च आएगा। इस यात्रा के दौरान रेलवे आपको खाना-पीना, एसी बस और होटल में रूकने की व्यवस्था भी मुहैया कराएगी। इसके लिए आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुक करवा सकते है। साथ ही आप मुंबई और पुणे जोनल ऑफिस से भी टिकट बुक करवा सकते है। ट्विन शेयरिंग यानी दो लोगों के लिए इस पैकेज की किमत प्रति व्यक्ति १५,०९० रुपये है। स्लीपर क्लास के लिए प्रति व्यक्ति २०८९९० रूपये किराया है। तीन लोगों के लिए किराया १४७९० रुपए प्रतिव्यक्ति है।
५ से ११ साल तक के बच्चों के लिए भी किराया १३६९० रुपए किराया देना होगा। बिना बेड के १०९९० रूपए किराया देना होगा। एसी क्लास के लिए आपको २४५९० रुपये प्रति व्यक्ति देने होंगे। दो लोगों के लिए १८८९० रूपये का भुगतान करना होगा। एसी क्लास के लिए ३ लोगों का किराया १८४९० रूपये देने होंगे।