ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी गुरुवार को तीन दिनों के दौरे पर भारत पहुंचे अगस्त 2013 में पदभार संभालन के बाद ये उनकी पहली यात्रा है। राष्ट्रपति हसन रूहानी ने गुरुवार को की धर्म गुरुओं से मुलाकात की।
शनिवार को वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। पश्चिमी देशों द्वारा ईरान पर लगे प्रतिबंधों के कारण पैदा हुए बैकिंग संकटों के मद्देनजर भारत पहली बार ईरान में भारतीय रुपये में निवेश करने को तैयार हो गया है। सूत्रों का कहना है कि यह काफी खास इंतजाम है जो अब से पहले सिर्फ नेपाल और भूटान के लिए ही किया गया था।
गौरतलब है कि राष्ट्रपति हसन रूहानी की दस सालों में ये पहली यात्रा है। इस यात्रा के दौरान प्रधआनमंत्री और रुहानी अर्थवयव्स्थआ,क्षेत्रिय, राष्ट्रीय, अंतराष्ट्रीय जैसे कई मुद्दों पर बातचित होगी। सूत्रों के मुताबिक, 'कनेक्टिविटी, ऊर्जा व्यापार और संस्कृति, ईरानी राष्ट्रपित के दौरे का आधार हैं।' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूहानी के बीच इससे पहले दो बार- पहली बार उफा मेंऔर फिर तेहरान में भी मुलाकात हो चुकी है।