आज भारत समेत दुनियाभर में पांचवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) मनाया जा रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब ४० हजार लोगों के साथ झारखंड की राजधानी रांची के प्रभात तारा मैदान में योग किया। संख्या ज्यादा होने के चलते १२ हजार लोगों के लिए नजदीक स्थित दूसरे मैदान में योग करने की व्यवस्था की गई।
इस मौके पर पीएम मोदी ने देश और दुनिया को शुभकामनाएं दीं और कहा, 'योग अनुशासन है, समर्पण हैं, और इसका पालन पूरे जीवन भर करना होता है। योग आयु, रंग, जाति, संप्रदाय, मत, पंथ, अमीरी-गरीबी, प्रांत, सरहद के भेद से परे है। योग सबका है और सब योग के हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि मुझे योग के शहरों से गांव की और ले जाना है। साथ ही योग की यात्रा गरीब-आदिवासियों के घर तक ले जानी है। ४५ मिनट में उन्होंने १३ योगासन किए। इस बार योग दिवस की थीम है- योग फॉर हार्ट।
पांचवे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर २८ स्कूलों के २६०० बच्चे भी इस योग कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे। प्रभात तारा मैदान में हर प्रतिभागी को योग के लिए २४ स्क्वायर फीट की जगह मिली। वहीं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मैदान में १०० से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। जबकि सुरक्षा के लिहाज से ४ हजार जवानों को यहां तैनात किया गया।