गर्मी की छुट्टियां हो या फिर त्यौहार का समय। ट्रेन मे वेटिंग लिस्?ट खत्?म होने का नाम ही नहीं लेती। सरकार ने यात्रियों की इस मुसीबत को कम करने के लिए राहत की खबर दी है।
रेलवे ने दक्षिण भारत सहित उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में आवागमन करने वाली आधा दर्जन ट्रेनों में अतिरिक्?त कोच लगाने की घोषणा की है। इन अतिरिक्त कोचों के सिस्टम पर आते ही गाड़ी के प्रस्थान समय से काफी पहले ही प्रतीक्षा सूची कम होगी या आरक्षण कन्फर्म हो जाएगा। जिसका सीधा लाभ यूपी-बिहार जाने वाले यात्रियों को मिलेगा।
22 एवं 24 जून को गोरखपुर से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्?त कोच लगाया जाएगा. वहीं कानपुर अनवरगंज से गोरखपुर की तरफ जाने वाली 15003 चौरी चौरा एक्सप्रेस में 23 एवं 25 जून को कानपुर अनवरगंज से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्?त कोच लगाया जाएगा।
15022 गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस में 25 जून को गोरखपुर से शयनयान श्रेणी का एक कोच लगाया जाएगा। वहीं 15021 शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस में 26 जून को शालीमार से शयनयान श्रेणी का एक कोच लगाया जाएगा। एसे ही कई और ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।
वहीं ट्रेनों की लेटलतीफी दूर करने के लिए रेल मंत्री पीयूष गोयल के आदेश पर अमल शुरू हो गया है। रेलवे पुल, रेल ओवर ब्रिज (आरओबी), सब-वे का निर्माण, रेल पटरी बदलने व अन्य बड़े काम रविवार को किए जाएंगे।