भारतीय रेलवे ने त्योहारों को ध्यान में रखते हुए यात्रियों को बड़ी राहत दी है। बुधवार को रेलवे ने 15 ट्रेनों से फ्लेक्सी किराया पूरी तरह से हटाने की घोषणा की है। बता दें कि इन ट्रेनों में फ्लेक्सी फेयर की वजह से 50 प्रतिशत सीटें ही बुक हो पाती थीं। वहीं 32 ट्रेनों में सीजन ऑफ के दौरान फ्लेक्सी फेयर सिस्टम लागू नहीं होगी। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि 101 ट्रेनों में अभी भी ये योजना लागू रहेगी।
उन्होंने आगे कहा कि फ्लेक्सी फेयर के कारण कुछ ट्रेनों में हर रोज सीटें खाली रह जाती थीं। इसी वजह से इन 15 ट्रेनों से इस सिस्टम को हटाने का फैसला किया है। इसके बाद उम्मीद है कि ट्रेनों सीटें खाली नहीं रहेंगी और टिकटों की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं होगी। रेल मंत्री पीयूष गोयल की मानें तो यह रेलवे और यात्रियों दोनों के लिए फायदेमंद है।
जानकारी के लिए बता दें कि रेलवे ने सितंबर 2016 को फ्लेक्सी फेयर की शुरूआत की थी। इनमे 44 राजधानी, 46 शताब्दी और 52 दुरंतों ट्रेने शामिल थी। इसके तहत किराया मांग के हिसाब से घटता-बढ़ता है। लेकिन यात्रियों को सस्ती के बजाय महंगी ही टिकट मिलती थी। कभी-कभी टिकटों के दाम हवाई यात्रा से भी ज्यादा हो जाते थे।