रेलवे 500 से ज्यादा ट्रेनों की रफ्तार को बढ़ाने जा रहा है। जिसकी शुरुआत नवम्बर महीन से शुरु कर दी जाएगी। उन्ही ट्रेनों की रफ्तार को रेल विभाग बढ़ाने का काम करेगी जिनकी दूरी काफी लंबी स्तर की होती है। इससे मुसाफिरों को भी काफी राहत मिलेगी।
रेलवे इन ट्रेनों का रनिंग टाइम 2 घंटे तक कम करेगा। रलेवे के नए टाइम टेबल के मुताबिक इन रेलों को डिवीजन के तहत 2 से 4 घंटे का मैंटीनैंस का भी वक्त दिया जाएगा। सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक रेल अधिकारी का कहना है कि इस योजना से मौजूदा रॉलिंग स्टॉक का अधिकतम इस्तेमाल करना है। जिसे दो तरीके से किया जा सकता है। पहला यह कि अगर हमारे पास एक ट्रेन हो, जो वापसी के लिए कहीं इंतजार कर रही हो, हम इसका इस्तेमाल रुके होने की अवधि में कर सकते हैं।