शहीदों पर सियासत कर नेताओं को सेना ने करारा जवाब दिया है। सेना ने अपने बयान में कहा कि शहीदों का कोई धर्म नही होता। उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अनबू ने बुधवार को ओवैसी का नाम लिए बगैर कहा, 'हम शहादत को सांप्रदायिक रंग नहीं देते।' उन्होंने दो टूक कहा कि जो लोग सेना की कार्यशैली नहीं जानते, वे ही इस तरह का बयान देते हैं।
गौरतली है कि सुंजवान आर्मी कैंप पर आतंकी हमले में शहीद जवानों पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने विवादित बयान दिया था। असदुद्दीन ओवैसी ने अपने बयान में कहा था कि जम्मू में मारे गए सात लोगों में से पांच कश्मीरी मुसलमान थे। अब हर कोई उनकी मौत पर चुप क्यों है? इस पर ऐसी चुप्पी क्यों है? ये बात मंगलवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कही।
उन्होंने जम्मू-कश्मीर में आर्मी कैंप पर आतंकी हमले में शहीद हुए मुसलमान सैनिकों सहित पांच कश्मीरी मुसलमानों के मारे जाने का हवाला देते हुए मुसलमानों की देशभक्ति पर सवाल उठाने वालों की आलोचना की ओवैसी ने पूछा कि ऐसे लोग इस पर चुप क्यों है।