जम्मू कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने कड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ एयर स्ट्राइक करते हुए जैश ए मोहमद के २००- ३०० आतंकी को मार गिराया है। हालांकि अभी भारत की तरफ से इसकी पुष्टी नहीं की गई है।
सूत्रों के मुताबिक एनएसए अजीत डोभाल ने इस एयर स्ट्राइक के बारे में पीएम नरेंद्र मोदी को जानकारी दी है। २६ फरवरी को ३:३० बजे यानी बीती रात २५ फरवरी की रात) भारतीय वायुसेना के मिराज २००० लड़ाकू विमानों ने एलओसी पर पार एक बड़े आतंकवादी कैम्प पर हमला बोला। भारतीय वायुसेना ने अटैक में लेजर गाइडेड बम का इस्तेमाल किया और मिराज २००० ने एक हजार किलो के १० बम गिराए। जानकारी के मुताबिक वायुसेना ने सिर्फ ४० मिनट में इस ऑपरेशन को पूरा किया।
सूत्रों की मानें तो पीओके के बालाकोट, चकौती और मुजफ्फराबाद में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने मौजूद थे। जिन्हें इस ऑपरेशन के तहत वायुसेना ने तबाह किया है। वहीं भारत की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने इस्लामाबाद में आपात बैठक बुलाई है। इस बैठक में सुरक्षा स्थिति पर चर्चा होगी।
गौरतलब है कि १४ फरवरी को पुलवामा में आतंकी हमले में सीआरपीएप के ४० से ज्याद जवान शहीद हो गए थे जिसके बाद से ही देश में आक्रोश की लहर है। वहीं इस हमले के बाद से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सुरक्षाबलों को कार्रवाई करने की पूरी छूट दे दी थी। सुरक्षाबलों ने पूरी तरह सोच समझकर यह ऐक्शन लिया है। बता दें कि इस आत्मघाती हमले की पूरी जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने ली थी।