उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने मंगलवार को 'इंडिया स्टेट लेवल डिजीज बर्डन' की रिपोर्ट को जारी किया। ये रिपोर्ट भारतीय चिकित्सा अनुसंधान के द्वारा जारी की गई है। इस मौके पर उपराष्ट्रपति ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ राजनेता परिवार नियोजन को प्रोत्साहन देने में झिझक रहे हैं। जिसके पिछे उनका कारण जनसंख्या नियंत्रण से 'वोट कंट्रोल' कम होना है। इस मौके पर उपराष्ट्रपति ने बर्थ कंट्रोल के मुद्दे पर बहस और विस्तृत राजनीतिक चेतना का आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान उन्होने कहा कि देश के आथिक और समाजिक विकास के लिए सभी लोगों को स्वस्थ्य रहना जरुरी है। परिवार नियोजन की अहमीत बताई और इसे प्रोत्साहन देने का आसवाशन दिया।
उपराष्ट्रपति ने कहा कि बीमारी पर नियंत्रण के उपायों के बारे में लोगों को शिक्षित करने की जरूरत है। लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए जीवनशैली में बदलाव लाना जरूरी है। पहली बार जारी इस रिपोर्ट में १९९० से २०१६ के बीच हर राज्य में स्वास्थ्य से जुड़े आकड़ो को शामिल किया गया है।