बुधवार को राष्ट्रीय आय के आंकड़े जारी करते हुए चालू वित्त वर्ष के लिए विकास दर के अनुमान को भी 6.5 प्रतिशत से संशोधित कर 6.6 प्रतिशत कर दिया। सीएसओ के अनुसार चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में देश का सकल घरेलू उत्पादन 32.50 लाख करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 30.32 लाख करोड़ रुपये था।
जीडीपी का अनुमान 6.8 फीसदी लगाया गया था। वार्षिक आधार पर देखें तो वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में देश की जीडीपी 7 फीसदी पर रही थी। वित्त वर्ष 2018 में जीडीपी 6.6 फीसदी रहने का अनुमान है वहीं वित्त वर्ष 2017 में जीडीपी ग्रोथ 7.1 फीसदी रही थी।
आपको बता दें कि वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही की जीडीपी ग्रोथ 6.3 फीसदी से संशोधित होकर 6.5 फीसदी रही है।
सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में जीवीए में कमजोरी देखने को मिली है और ये वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही की 7.1 फीसदी के मुकाबले 6.4 फीसदी रहा है। तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में इलेक्ट्रिक सेक्टर की ग्रोथ 7.7 फीसदी से घटकर 6.1 फीसदी रही है। वार्षिक आधार पर वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में इलेक्ट्रिक सेक्टर की ग्रोथ 9.5 फीसदी रही थी।