प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सऊदी अरब के शहजादे मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद ने बुधवार को साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान दोनों देशों के बीच पांच समझौतो पर हस्ताक्षर किए गए। इनमें ?नेशनल इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड? में निवेश के लिए दोनों देशों ने एक सहमति-पत्र पर हस्ताक्षर किए। इसके अलावा पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग पर भी एक एमओयू हुआ। दोनों देशों ने आवास के क्षेत्र में सहयोग के लिये भी एक एमओयू किया। प्रधानमंत्री ने संयुक्त वार्ता में सऊदी अरब को भारत का सबसे मूल्यवान स्ट्रैटिजिक पार्टनर बताते हुए कहा कि सऊदी अरब, भारत की ऊर्जा सुरक्षा का महत्वपूर्ण स्रोत भी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, भारत और सऊदी अरब के आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक संबंध सदियों पुराने हैं। और यह सदैव सौहार्द्रपूर्ण और मैत्रीपूर्ण रहे हैं। हमारे लोगों के बीच के घनिष्ठ और निकट संपर्क हमारे देशों के लिए एक सजीव सेतु यानी है। पीएम ने कहा, आज हमने द्विपक्षीय संबंधों के सभी विषयों पर व्यापक और सार्थक चर्चा की है। हमने अपने आर्थिक सहयोग को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का निश्चय किया है।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए मानवता विरोधी खतरे से दुनिया पर छाए कहर को क्रूर निशानी बताया। दौनों देशों ने इस बात पर सहमत हैं कि इस खतरे से निपटने के लिए आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देशों पर सभी संभव दबाव बनाने की जरूरत है।