पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव के मामले को लेकर भारत ने एक बार फिर जोर देकर कहा है कि पाकिस्तान में फर्जी प्रतिक्रिया के जरिए कुलभूषण जाधव को मौत की सजा सुनाई गई है। भारत ने फिर एक बार कुलभूषण जाधव को राजनेयिक पहुंच सुलभ कराने की मांग की है। वहीं विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सरकार कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी की पाकिस्तान यात्रा को लेकर काम कर रही है जहां वो उनसे मिलने जाएगे।
उन्होने कहा कि हमने पाकिस्तान से ये बार बार मांग की है राजनेयिक संबंधों पर विनिमय संधी के तहत कुलभूषण जाधव सहित पाकिस्तान में बंद कैदियों को राजनेयिक पहुंच सुलभ कराई जाए।
बता दें कि पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने इसी साल अप्रैल महीने में भारतीय नौसेना के रिटायर कुलभूषण जाधव को कथित जासूसी के केस में मौत की सजा सुनाई थी। इसके बाद भारत ने आईसीजे का रुख किया था।
इस दौरान आईसीजे ने अंतिम फैसला आने तक कुलभूषण जाधव की मौत की सजा पर रोक लगाने का फैसला सुनाया था। वहीं कुलभूषण जाधव के मामले में भारत ने आईसीजे में दलील रखी थी कि वह एक भारतीय नौसेना से रिटायर हुए नागरिक हैं, उन्होंने पाकिस्तान ने ईरान से अगवा किया है।