गोरखा जनमुक्ति मोर्चा ने गोरखालैंड की मांग को लेकर दार्जलिंग में 104 दिनों से चल रहे अनिश्चित कालीन बंद को वापस ले लिया है। बता दे कि इस मोर्चे में अब तक 11 लोगों की जान चुकी है। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को ट्विटर के जरिए गोरखा जन मुक्ति मोर्चो के अध्यक्ष से अपिल की थी की त्योहार को मद्देनजर रखते हुए अनिश्त कालीन बंद को समाप्त कर दिया जाए। इस विषय पर आपस में बैठ कर चर्चा की जा सकती है।
अलग राज्य की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन बंद का ऐलान किया गया था। गोरखा जन मुक्ति मोर्चो के अध्यक्ष बिमल गुरुंग ने आज से बंद को समाप्त कर दिया है।