नई दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की तीन दिवसीय मंथन शिविर कार्यक्रम का आज तीसरा दिन है। इस दौरान कर्यक्रम में आए लोगों को संबोधित करते हुए मोहन भागवत ने अलग-अलग मसलों पर संघ की राय रखी। साथ ही उन्होंने भविष्य का भारत कैसा हो इस विषय पर चर्चा करते हुए अपने विचार रखे। मोहन भागवत ने कहा कि हम हिंदू राष्ट्र में विश्वास रखते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम मुसलमानों के खिलाफ हैं।
उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि अगर कोई कहेगा कि मुसलमान नहीं चाहिए तो हिंदुत्व भी खत्म हो जाएगा। संघ संविधान की प्रस्तावना के एक एक शब्द से न सिर्फ सहमत है बल्कि पूरी श्रद्धा से उसका पालन भी करता है।
भविष्य का भारत कार्यक्रम का आज आखिरी दिन है। इस दौरान मौहन भागवत ने अपने विचार रखेते हुए कहा कि हम हिंदू राष्ट्र में विश्वास रखते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम मुसलमानों के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि इस देश में मुसलमान नहीं रहेंगे, तो ये हिंदुत्व नहीं होगा। हम कहते हैं हमारा हिंदू राष्?ट्र है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि राष्ट्र में मुसलमान नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस दिन ऐसा कहा जाएगा तो उस दिन वो हिंदुत्?व नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि भारत विविधता में एकता का देश है। ज्ञात हो कि सोमवार से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तीन दिवसीय मंथन शिविर का शुभारंभ हुआ। आज इस कार्यक्रम का आखिरी दिन है।