आईडीबीआई बैंक की हिस्सेदारी एलआईसी को बेचने के प्रस्ताव और भत्तों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विरोध जताते हुए बैंक अफसरों के एक वर्ग ने 16 जुलाई, 2018 से 21 जुलाई, 2018 तक हड़ताल पर जाने की बात कही गयी है।
आईडीबीआई बैंक कर्मचारियों की वेतन समीक्षा नवंबर, 2012 से लंबित है।ऑल इंडिया आईडीबीआई ऑफिसर्स एसोसिएशन का कहना है कि 51% हिस्सेदारी बेचने से बैंक के निजीकरण की संभावना है। उन्होंने पिछले साल हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी थी, लेकिन बाद में प्रबंधन से आश्वासन मिलने के बाद इसे वापस ले लिया गया।
इस बीच , एक सूत्र ने कहा कि बीमा नियामक इरडा से मंजूरी मिलने के बाद सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) कर्ज में डूबे आईडीबीआई बैंक में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने को लेकर तैयारी कर रही है । फिलहाल एलआईसी, आईडीबीआई बैंक , उसकी संपत्ति और कर्ज की स्थिति की जांच पड़ताल कर रही है।