भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) ने अंडर ग्रैजुएट, पोस्ट ग्रैजुएट और पीएचडी एडमिशन कोर्सेज में एडमिशन के लिए तीसरी और अंतिम अलॉटमेंट लिस्ट जारी की है। एडमिशन लेने के इच्छुक उम्मीदवार भारतीय अनुसंधान कृषि परिषद (ICAR) की आधिकारिक वेबसाइट www.icar.org.in पर जाकर आई.सी.ए.आर फाइनल अलॉटमेंट लिस्ट २०१९ डाउनलोड कर सकते हैं। फाइनल लिस्ट में शॉर्टलिस्ट किए गये उम्मीदवारों को काउंसलिंग के दौरान संबंधित संस्थानों पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया में शामिल होना होगा।
आई.सी.ए.आर फाइनल अलॉटमेंट रिजल्?ट २०१९ जारी, ऐसे करें चेक
स्?टेप १: आईसीएआर की ऑफिशल वेबसाइट icarexam.net पर जाएं।
स्?टेप २: होमपेज पर ऐप्लिकेंट लॉगिन लिंक को स्लेक्?ट करें।
स्?टेप ३: लिंक नए पेज पर रीडायरेक्?ट करेगा।
स्?टेप ४: यहां आप ऐप्लिकेशन नंबर, पासवर्ड, सिक्?यॉरिटी कोड डालने के बाद प्रोसीड पर क्?लिक करें।
स्?टेप ५: रिजल्?ट अब स्?क्रीन पर दिखेगा।
स्?टेप ६: भविष्?य के लिए रिजल्?ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट ले लें।