बार्कलेज हूरुन इंडिया रिच लिस्ट 2018 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी ने पिछले एक साल में 300 करोड़ रुपये प्रति दिन की बढ़ोतरी हुई। चीन की रिसर्च फर्म हुरुन की सबसे अमीर भारतीयों की लिस्ट में मुकेश अंबानी (60) लगातार 7वीं बार टॉप पर रहे। बार्कलेज हूरुन इंडिया रिच लिस्ट 2018 अंबानी की संपत्ति 3.71 लाख करोड़ रुपये बताई गई है।
आपको बता दें कि बार्कलेज इंडिया रिच लिस्ट भारत के उन महाधनवानों की सूची है जिनका नेट वर्थ 1,000 करोड़ रुपये या इससे ज्यादा है। 2018 की लिस्ट में पिछले वर्ष की तुलना में इस साल एक तिहाई ज्यादा शख्सियतें शामिल हुए है।
बता दें कि मंगलवार को जारी बार्कलेज-हुरुन इंडिया की अमीरों की सूची के अनुसार, एक हजार करोड़ रुपये से अधिक संपत्ति वाले लोगों की संख्या इस साल 831 पर जा पहुंच गई। वही पिछले साल यह आकड़ा 214 था। इस लिस्ट में सबसे युवा अमीर 24 वर्ष के ओयो के रितेश अग्रवाल हैं तो वहीं सबसे बुजुर्ग अमीर 95 वर्षीय एमडीएच के धर्मपाल गुलाटी हैं। वहीं इस सूची में शामिल महिलाओं की संख्या भी पिछले साल से ज्यादा दर्ज की गई है।