बलात्कारी राम रहिम के करीबी हनीप्रीत को मंगलवार को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आज पंचकूला कोर्ट में हनीप्रीत की पेशी है। कोर्ट में हरियाणा पुलिस हनीप्रीत की 14 दिनों की रिमांड मांगेगी। वहीं पंचकूला कोर्ट व हनीप्रीत के वकिल ने पुलिस रिमांड का विरोध किया है। हनीप्रीत पर आरोप हैं कि राम रहीम की सजा पर फैसले से पहले पंचकूला में जो हिंसा भड़की थी उसके पिछे हनीप्रीत का हाथ है।
हनीप्रीत के साथ कल सुखदीप कौर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था। आज कोर्ट में दोनों की ही पेशी है। कोर्ट आज दोनों के खिलाफ थोड़ी ही देर में अपना फैसला सुनाने वाली है।
बहरहाल हनीप्रीत की पेशी को ध्यान में रखते हुए अदालत परिसर और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। एलाके में भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।