जब से २५ अगस्त को बाबा राम रहीम को दोषी करार ठहराया गया था। तब से हनीप्रीत का कुछ भी नहीं पता चल रहा है। कुछ दिन पहले उनका एक लेटर सामने आया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि मैं अपनी मर्जी से विकास नाम के व्यक्ति के साथ फतेहबाद जा रही हूं। इंटेलिजेंस ब्यूरो का तो यहां तक मानना है कि हनीप्रीत की हत्या करवा दी गई है। पर पुलिस किसी भी तरह से कोई रिस्क नहीं लेना चाहती।
इसीलिए पुलिस ने फरार हुई देशद्रोही हनीप्रीत के लिए नेपाल से लगे उत्तर प्रदेश के पुलिस स्टेशनों पर उनकी फोटो लगा दी है। साथ में पुलिस को अलर्ट भी कर दिया है। ताकि हनीप्रीत भारत छोड़कर पड़ोसी देशों में ना चली जाए। सिद्धार्थनगर के पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार ने बताया कि नेपाल की सीमा से लगे कपिलवस्तु, मोहाना, शोहरतगढ़,लोटन और देबरूआ के सभी पुलिस स्टेशनों में इस बात को लेकर अलर्ट कर दिया गया है, कि हनीप्रीत इन्हीं रास्तों से गुजर के पड़ोसी देशों में जा सकती है। इसलिए वहां पर उनकी फोटो लगा दी गई है। सीबीआई भी उनकी खोज में लगी हुई है। साथ में नेपाल से सटे सभी सीमा में यह भी कहा गया है, कि जो महिलाएं ३० से ३५ साल की है अगर वह नेपाल जाने की कोशिश करती हैं, तो उनकी अच्छे से जांच पड़ताल की जाए।