भुवनेश्वर में आयोजित हॉकी वर्ल्ड लीग मुकाबले में शुक्रवार को भारत और अर्जेंटीना की टीम आपस में भीड़ी जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा। अर्जेंटीना ने भारत को 1-0 से मात दे दी। जिसके बाद भारत फाइनल मुकाबले से बाहर हो गया है। वहीं ओलंपिक चैम्पियन अर्जेंटीना ने ये मैच जीत कर फाइनल में जगह बना ली है। हॉकी में अर्जेंटीना की टीम दुनिया की नंबर वन टीम मानी जाती है।
बहरहाल इस मैच को हारने के बाद भारत अपना अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया या फिर जर्मनी से खेलेगा। अगर वो ये मुकाबला जीतता है तो उसे कांस्य पदक मिलने की संभावना है।
बता दें कि अर्जेंटीना ने 17वें मिनट में गोल किया था जिसकी बराबरी भारत अगले 43 मिनट में भी नहीं कर पाया। गौरतलब है कि गुरुवार को ही अर्जेंटीना ने इंग्लैंड को 3-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. जबकि भारत ने बेल्जियम को हराते हुए सेमीफाइल में प्रवेश किया था।
हॉकी वर्ल्ड लीग का दूसरा सेमीफाइनल मैच 9 दिसंबर यानी की आज खेला जाएगा। इस मैच में जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी। वहीं भारतीय टीम तीसरे स्थान के मुकाबले के लिए 10 दिसम्बर को एक बार फिर से मैदान में उतरेगी