अमेरिका के शिकागो में आयोजित विश्व हिंदू कांग्रेस को संबोधित करने शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत भी पहुंचे। इस मौके पर उन्होने कहां कि हिंदू किसी का विरोध करने के लिए नहीं जीते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो हिंदुओं का विरोध करते हैं। यहां उन्होने कहा कि भागवत ने हिंदू समुदाय से एकजुट होकर मानव कल्याण के लिए काम करने की भी अपील भी की। इसके साथ ही उन्होने कहा कि हिंदू समाज में प्रतिभावान लोगों की संख्या सबसे अधिक है।
उन्होंने कहा कि हिंदू हजारों वर्षों से प्रताड़ित किये जा रहे हैं। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि वे अपने मूल सिद्धांतों का पालन करना और आध्यात्मिकता को भूल चुके हैं। सभी लोगों से साथ आने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि हमें साथ आना होगा। हिंदू समाज तब ही प्रगति के पथ पर चल सकेगा, जब वह समाज के रूप में कार्य करेगा।
इस कार्यक्रम में मोदी सरकार में नीति आयोग के पूर्व वाइस चेयरमैन अरविंद पनगढ़िया भी उपस्थित थे। गौरतलब है कि पनगढ़िया कोलंबिया यूनिवर्सिटी से भी जुड़े हुए हैं। पिछले दिनों ही उन्होंने मोदी सरकार से इस्तीफा दे दिया था।