लोकसभा चुनाव २०१९ के बाद सीएम जयराम ठाकुर ने एक जून को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। इस बैठक में चर्चा के लिए बड़ी संख्या में एजेंडे तैयार किए गए हैं क्योंकि करीब डेढ माह तक सरकार आचार संहिता के चलते कोई काम और फैसले नहीं ले पाई है
ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि यह मैराथन बैठक होगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शिमला में राज्य सचिवालय में एक जून को सुबह ११ बजे से शुरू होगी। बैठक में सीएम जयराम की वित्तीय वर्ष २०१९-२० के बजट घोषणाओं पर भी फैसले ले सकते हैं।
इसके साथ ही इस बैठक में खाली पड़ी कई विभागों में रिक्तियां को भरने की भी मंजूरी दी जा सकती है। राज्य के कर्मचारियों को भी तोहफा देने की तैयारी चल रही है। कयास लगाया जा रहा कि राज्य के कर्मचारियों को विभिन्न लाभ दिए जा सकते है।
बता दें कि १ जून को होने वाली इस बैठक में खाद्य मंत्री और ऊर्जा मंत्री शामिल नहीं होंगे। प्रदेश के खाद्य मंत्री रहे किशन कपूर इस लोकसभा चुनाव में कांगड़ा से सांसद बन गए हैं। वहीं जयराम ठाकुर की सरकार में ऊर्जा मंत्री रहे अनिल शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है तो वह भी उपस्थित नहीं रहेंगे।
गौरतलब है कि सीएम जयराम ठाकुर अपने पैर की चोट का इलाज करवाने के लिए दिल्ली में है और वे बीते एक सप्ताह से दिल्ली में ही हैं। इस दौरान चेकअप के बाद उन्होंने भाजपा संसदीय दल की मीटिंग में भी हिस्सा लिया था और अब वह पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के बाद शिमला लौटेंगे।