मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 14 और 15 जून को भारी बारिश की आशंका जताई है। इसकी के मद्देनजर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट किया है। खास तौर पर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून, पौड़ी नैनीताल और उधम सिंह नगर में भारी बारिश की चेतावनी दी।
भारी बारिश के दौरान 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हवाएं चल सकती है। मौसम विभाग की चेतवनी के बाद शासन और प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। वहीं दूसरी तरफ लोगों को एहतियात बरतने को भी कहा है। साथ ही लोगो से अपिल की गई है कि वो खराब मौसम में घर से बाहर ना निकले। मौसम विभाग ने चारधाम यात्रा के लिए सतरक रहने की सलाह दी है।
उत्तराखंड के तकरीबन सभी इलाकों में बादलों की आवाजाही के बीच रिमझिम फुहारों का सिलसिला जारी है और मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 24 घंटों में इस बारिश में थोडा और तेजी आएगी।