तमिलनाडु में रविवार रात से हो रही मूसलाधार बारिश ने एक बार फिर से जनजीवन पर रोक लगा दी है। तेज बारिश के कारण कई इलाको में अलर्ट जारी कर दिया गया है। स्कूल और कॉलेजो को सुरक्षा के लिहाज से बंद कर दिया गया है। मूसलाधार बारिश की वजह से चेन्नै, कांचीपुरम और तिरुवल्लुर जैसे ईलाको में जल भराव ज्यादा हो गया है। पिछले 21 घंटों में चेन्नै में 6.6 सेमी बारिश दर्ज की गई है।
भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के चलते तमिलनाडु के तटीय इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते भी अधिक बारिश के कारण स्कूल और कॉलेजो को बंद किया गया था। भारी बारिश के कारण 12 लोगों की मौत हो गई थी। आप को बता दे कि पिछले हफ्ते हुई बारिश ने केवल आठ दिनों में चेन्नै में पूरे सीजन की तीन-चौथाई बारिश हुई थी।