चेन्?नई में भारी बारिश के कारण जन-जीवन एक बार फिर से रुक सा गया है। गुरुवार की शाम हो रही भारी बारिश के कारण तमिलनाडु के तटीय हिस्?सों समेत चेन्?नई में स्?कूलों और कॉलेजों को सुरक्षा के लिहाज से बंद कर दिया गया है।
इसके साथ ही सरकार ने शहर की आइटी कंपनियों को भी बंद रखने की सलाह दी है। लोगों को घस से बाहर न निकले की सलाह भी दी गई है। गुरुवार की सुबह 8:30 बजे से रात एक बजे तक नुंगामबक्?कम क्षेत्र में 15 सेमी बारिश दर्ज की गई थी।
मौसम विभाग ने तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों समेत राज्?य के कई हिस्?सों में भारी बारिश की संभावना जताई है। राष्?ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिकरण ने सोशल मीडिया के जरीए लोगों को ट्वीट कर एहतियात बरतने की सलाह दी है।