दिल्ली एनसीआर में गुरुवार को भारी बारिश की वजह से कई जगह जलभराव होने के कारण लोगों को लम्बे जाम का सामना करना पड़ा। तो वहीं बारिश के कारण कुछ जगह पर हादसे भी हुए है। बारिश की वजह से दो लोगों की जान तक चली गई। बारिश की वजह से गाजियाबाद के इंदिरापुरम में सोसाइटी के पास बड़ा गड्ढा हो गया। वार्तालोक कॉलोनी के करीब हुए इस गड्ढे से लोग दहशत में हैं।
गाजियाबाद की डीएम रितु माहेश्वरी ने गुरुवार शाम ट्वीट के जरिए स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है। ट्वीट में उन्होंने 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को शुक्रवार को बंद रखने के आदेश दिए हैं। हालांकि प्रशासन की तरफ से स्कूलों को बंद रखने का कोई आदेश जारी नहीं हुआ है। लेकिन किसी प्रकार की कोई हानी या घटना ना हो जाए इस लिए सभी स्कूलों को बंद करने का निर्देश जारी किया गया है। गौरतलब है कि दिल्ली एनसीआर में गुरुवार सुबह से जमकर बारिश हो रही है। वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।