रेप केस में दोषी करार पाए गए राम रहीम डेरा सच्चा सौदा की तलाशी लगभग रविवार १० सितंबर को समाप्त हो चुकी है, लेकिन अभी भी पुलिस का शिकंजा राम रहीम के डेरा के अहम लोगों पर कसता जा रहा है। बुधवार को हरियाणा पुलिस ने राम रहीम के डेरा सच्चा सौदा के आईटी हेड को गिरफ्तार कर लिया है। इस आईटी हेड का नाम विनीत है और यह फरीदाबाद से हैं।
विनीत के साथ-साथ पुलिस ने ६० हार्ड डिस्क भी जब्त कर ली हैं। जानकारी के मुताबिक इन हार्ड डिस्क में लगभग ५००० सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग है। सूत्रों की माने तो बाबा राम रहीम के जेल जाने से पहले तक का सारा रिकॉर्ड इन में मौजूद है। यह हार्ड डिस्क डेरा मुख्यालय से काफी दूर खेतों में बने हुए टॉयलेट में बरामद हुई। इस हार्ड डिस्क में लगभग ९१ एकड़ में बना डेरा और ८०० एकड़ में फैले हुए डेरे की रिकॉर्डिंग भी है।