हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एक बार फिर से विवादों में घिरते नजर आ रहे है। मनोहर लाल खट्टर ने राज्य के खिलाडियों के लिए ऐसा फरमान जारी कर दिया है जिसके कारण वे सुर्खियों में बने हुए है।
मनोहर लाल खट्टर ने खिलाड़ियों के लिए फरमान जारी करते हुए कहा है कि खिलाड़ियों को अपनी आय का एक तिहाई हिस्सा राज्य खेल समिति को जमा कराना होगा। बता दें कि इस फरमान से जुड़ा नोटिफिकेशन 30 अप्रैल 2018 को जारी किया गया था। इस नोटिफिकेशन के तहत खिलाड़ियों को खेलकर कमाई गई अपनी आय का एक तिहाई हिस्सा हरियाणा स्टेट स्पोर्ट्स काउंसिल को देना होगा, ताकि प्रदेश में खेलों को प्रोत्साहित करने में उसका प्रयोग किया जा सके।
इतना ही नहीं इस फरमान में ये भी कहा गया है कि वहीं, अगर कोई भी खिलाड़ी बिना सरकार की आज्ञा लिए किसी कंपनी का विज्ञापन करता है या फिर प्रोफेशनल स्पोर्ट्स में हिस्सा लेता है तो उससे होने वाली सारी आमदनी सरकारी खाते में ही जमा करवानी होगी।