जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद ३७० हटाने संबंधी केंद्र सरकार के फैसले पर सियासी तकरार के बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का विवादित बयान सामने आया है। कश्मीर की लड़कियों को लेकर खट्टर ने कहा कि आर्टिकल ३७० निरस्त होने से कश्मीर से लड़कियों को शादी के लिए लाया जा सकता है।
एक कार्यक्रम में खट्टर ने कहा, 'हमारे मंत्री ओपी धनखड़ अकसर कहते हैं कि वह बिहार से 'बहू' लाएंगे। इन दिनों लोग कह रहे हैं कि अब कश्मीर का रास्ता साफ हो गया है। अब हमलोग कश्मीर से बहू लाएंगे।?
कश्मीर से धारा३ ७० हटने पर विवादित बयान देने की कतार में अकेले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ही नहीं हैं खट्टर से पहले अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले भाजपा विधायक विक्रम सैनी ने भी ३७० को लेकर विवादित टिप्पणी की थी।
सैनी ने अनुच्छेद ३७० को लेकर विवादित टिप्पणी करते हुए कहा था कि देश के मुसलमानों को खुश होना चाहिए कि वे अब बिना किसी डर के 'गोरी' कश्मीरी लड़कियों से शादी कर सकते हैं। सैनी ने ये भी कहा था कि भाजपा के कुंवारे नेता भी कश्मीर जाकर शादी कर सकते हैं।
आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब सीएम खट्टर ने विवादित बयान दिया हो। वह पहले भी अपने बयानों को लेकर विवादों में घिर चुके हैं। पिछले साल रेप को लेकर खट्टर के विवादित बयान दिया था जिसके बाद उनकी काफी किरकिरी हुई थी।
खट्टर ने कहा था कि 'सबसे बड़ी चिंता यह है कि ये घटनाएं जो हैं रेप और छेड़छाड़ की, ८० से ९० फीसदी जानकारों के बीच में होती हैं। काफी समय के लिए इकट्ठे (एकसाथ) घूमते हैं, एक दिन अनबन हो गई उस दिन उठाकर एफ.आई.आर करवा देते हैं कि इसने मुझे रेप किया।'