गुजरात में सुरेंद्रनगर की एक रैली में कांग्रेस नेता और पाटिदार आंदोलन के प्रमुख हार्दिक पटेल को थप्पड़ मारने की खबर सामने आई है। एक शख्स ने मंच पर चढ़कर हार्दिक को थप्पड़ मारा है। इस घटना के बाद हार्दिक के समर्थकों ने आरोपी को जमकर पीटा। पुलिस ने उसे बड़ी मुश्किल से बचाया। हार्दिक को थप्पड़ मारने का वीडियों सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में हार्दिक पटेल रैली को संबोधित कर रहे थे, तभी एक शख्स आया और हार्दिक पटेल को चाटा मारने लगा। इस दौरान मंच पर मौजूद लोगों ने शख्स को पकड़ लिया और उसकी बुरी तरह पिटाई शुरू कर दी। लोगों ने शख्स के कपड़े तक फाड़ दिए। हालांकि, हार्दिक पटेल ने अपने समर्थकों को रोकने की कोशिश की। चाटा मारने वाले शख्स की हालात काफी गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
बता दें कि हार्दिक पटेल गुजरात में पटीदार आंदोलन के बड़े युवा नेता हैं और हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए थे। पाटीदार समुदाय ओबीसी श्रेणी के तहत सरकारी नौकरी और शिक्षा में आरक्षण को लेकर सुर्खियों में आ गए थे। हार्दिक पटेल का जन्म २० जुलाई १९९३ में चन्दन नगरी गुजरात में हुआ था। हार्दिक साल २०११ में सरदार पटेल समूह से जुड़े थे। इसके बाद हार्दिक ने साल २०१५ में पाटीदार अनामत आंदोलन समिति का निर्माण किया था, जिसका लक्ष्य अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल होना था।