भारत ने आतंकी हाफिस सईद की नजर बंदी खत्म करने की पाकिस्तान न्याईक बोर्ड के फैसले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। भारत ने कहा है कि इससे फिर पाकिस्तान का असली चेहरा बेनकाब हुआ है। इससे साफ है कि उसने आतंकियों को मदद देने की अपनी नीति को नहीं बदला है।
वहीं विदेश मंत्रालय ने इस मामले में कहा है कि हाफिस सईद की रिहाई को लेकर पाकिस्तान का असली चेहरा एक बार फिर सामने आया है। पंजाब (पाकिस्तान) के ज्युडिशियल रिव्यू बोर्ड की तरफ से सईद को रिहा करने का आदेश आने के बाद उसे गुरुवार देर रात रिहा कर दिया गया।
हालांकि सईद को लेकर पहले ये अटकले लगाई जा रही थी कि इसके खिलाफ कोई नई धारा लाकर उसे आगे भी घर में नजरबंद किया जा सकता है। बहरहाल जमात-उद-दावा के प्रवक्ता के सईद की रिहाई की जानकारी देने के बाद पाकिस्तान के खिलाफ पश्चिमी देशों का रवैया सख्त हो सकता है। हाफिज सईद नजरबंदी से रिहा हो गया है। यह जानकारी जमात उद दावा के प्रवक्ता ने दी है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने हाफिज सईद को लेकर कहा कि हाफिज सईद मुंबई हमले (26/11)का मास्टर माईंड है। इस हमले में सैकड़ों भारतीय सहित कई विदेशियों की जानें गई थीं। इसके अलावा वह पाकिस्तान के कई पड़ोसी देशों में हमला करवाने का दोषी भी रहा है। यह बताता है कि पाकिस्तान सरकार आतंकवाद के दोषी व्यक्तियों और संगठनों को सजा दिलाने को लेकर गंभीर नहीं है।