गुजरात विधानसभा चुनाव की तारिख जैसे जैसे नजदिक आ रही है । बीजेपी और कांग्रेस अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान बहुत जल्द कर सकती है। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 9 और 14 दिसंबर को दो चरणों में मतदान होने हैं. पहले चरण में राज्य की 89 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होना है।
गुरुवार को दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में हुई बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्?द्र मोदी, पार्टी अध्?यक्ष अमित शाह, गुजरात के मुख्?यमंत्री विजय रूपानी और पार्टी के अन्?य वरिष्?ठ नेता मौजूद थे। बैठक में मौजूद तमाम नेताओं ने पार्टी उम्मीदवारों के नाम पर विचार विमर्श किया है । इस बीच, आज आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की।
गुजरात में दोनों ही राजनीतिक पार्टियों की रणनीति अब अंतिम चरण में पहुंचने को है। बीजेपी ने गुजरात के लिए अपने उम्मीदवरों के नाम को अंतिम रूप देने के लिए पार्टी के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक की है। पार्टी एक ओर जहां सत्ता बरकरार रखने को लेकर आश्वास्त है वहीं कांग्रेस पर भी जोरदार हमला बोल रही है ।
वहीं कांग्रेस भी अपनी पार्टी के उम्मीदवारों का नाम एलान करने वाली थी लेकिन आज बैठक नहीं हो सकी। माना जा रहा है कि एक दो दिन में फिर य़े बैठक होगी और कांग्रेस अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान करेगी ।
आम आदमी पार्टी ने 21 उम्मीदवारों के नाम की घोषण कर दी है। वहीं दूसरी तरफ गुजरात में सभी पार्टी के नेता प्रचार प्रसार में जुटे हैं ।