राजस्थान में गुर्जरों को ५ प्रतिशत आरक्षण देने के लिए कांग्रेस की गहलोत सरकार ने बुधवार को विधानसभा में गुर्जर आरक्षण विधेयक पेश कर दिया, हालांकि इसके बावजूद भी गुर्जर समाज पटरी से हटने को तैयार नहीं है। सवाई माधोपुर के मलारना डूंगर में ट्रैक पर डेरा डाले राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के नेताओं का कहना है जब तक विधिवत रूप से आरक्षण नहीं मिल जाता आंदोलन खत्म नहीं होगा। जानकारी के मुताबिक गुर्जर प्रवक्ता विजय बैंसला ने कहा है कि समाज को विधेयक पारित होने या नोटिफिकेशन जारी होने से नहीं बल्कि कानूनी तौर पर पूरी तरह से स्पष्ट ५ प्रतिशत आरक्षण चाहिए।
वहीं इस बीच सीकर में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प की खबर सामने आई है। जयपुर-सीकर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया है और गोरिया के पास सैकड़ों गुर्जरों ने हाईवे पर भी जाम लगा दिया।
जयपुर-सीकर राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया है और गोरिया के पास सैकड़ों गुर्जरों ने हाईवे पर भी जाम लगा दिया। वहीं दौसा के सिकंदरा में दूध सप्लाई पूरी तरह बंद करने को लेकर फैसला किया गया है। दौसा में मनफूल सिंह नेतृत्व कर रहे हैं।
बीते ६ दिनों से राजस्थान में गुर्जरों का आंदोलन जारी है। इस बीच राजस्थान सरकार ने गुर्जरों को ५ प्रतिशत आरक्षण देने के लिए बुधवार को विधानसभा में गुर्जर आरक्षण विधेयक पेश किया। इससे पहले गहलोत कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक में गुर्जर सहित ५ जातियों को ५ फीसदी आरक्षण देने के फैसले पर सहमति बनी।