राजस्थान में पिछड़े वर्ग के विशेष आरक्षण दिलाने की मांग को लेकर 15 मई से गुर्जर समुदाय फिर से बयाना में महापंचायत कर आरक्षण आंदोलन की शुरुआत कर रहे हैं। इसके चलते सरकार और रेलवे अलर्ट हो गई है। रेलवे ने गुर्जर आंदोलन से निपटने के लिए सुरक्षा बल बुला लिए हैं।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अहिंसात्मक आंदोलन के दौरान कोई तोड़ फोड़ नहीं हो तथा टकराव की स्थिति नही बने। हमें इसका भी ध्यान रखना होगा। इस दौरान एसपी ने शांति बनाए रखने तथा सहयोग का आह्वान किया। आंदोलन के मद्देनजर भरतपुर के संभागीय आयुक्त ने गुर्जर बाहुल्य 80 ग्राम पंचायतों के 167 गांवों में इंटरनेट पर 15 मई की शाम तक पाबंदी लगा दी है।
बता दे कि आरक्षण को लेकर गुर्जर समुदाय पांच बार आंदोलन कर चुके हैं और हर बार करोड़ों की सम्पति का नुकसान हुआ है साथ ही कई लोगों की जान भी चली जाती है। इस आंदोलन को करने के पिछे गुर्जरों की मांग है कि ओबीसी का वर्गीकरण कर 50 पर्सेंट के भीतर विशेष पिछड़ा वर्ग को 5 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए।