गुजरात विधानसभा की गिनती सुबह आठ बजे से ही शुरु हो गई है कई जिलों में बीजेपी कांग्रेस से आगे चल रही है। ताजा आकड़ो के मुताबिक बीजेपी को 109 सीटे मिल चुकी है जबकी कांग्रेस 71 सीटों पर है। हालांकि अभी कुछ और जिलों के नतीजे आने अभी बाकी है।
बहरहाल जैसे जैस गुजरात विधानसभा के नतीजे आ रहे है वैस वैस कुछ उम्मीदवारों में खुशी का मंजर है तो कुछ में गम का। हालांकि इस मामले में कांग्रेस प्रवक्ता अशोक गहलोत ने कांग्रेस के प्रदर्शन पर कहा कि यह 2019 की शुरुआत है।
बता दे कि रापर, सौराष्ट्र से कांग्रेस आगे, वीजापुर उत्तर से कांग्रेस आगे, नूरपुर पश्चिम से बीजेपी आगे, कालावाड से कांग्रेस आगे, करांज दक्षिण से बीजेपी आगे, पार्डी दक्षिण से बीजेपी आगे, केशोड से बीजेपी आगे, फतेहपुर पश्चिम से बीजेपी आगे, राजकोट पूर्व से बीजेपी आगे, उना से कांग्रेस आगे, मांगरोल दक्षिण से बीजेपी आगे, सीएम विजय रुपाणी राजकोट पश्चिम से पीछे. महुधा मध्य से कांग्रेस आगे, जीतू वाघाणी पीछे, मेहसाड़ा उत्तर से कांग्रेस आगे, रामपुर पूर्व से कांग्रेस आगे, पछाड़ से बीजेपी आगे, धारी से कांग्रेस आगे. अंकलेश्लवर मध्य से बीजेपी आगे, कंसपुटी से बीजेपी पीछे, राजुला सौराष्ट्र से कांग्रेस आगे, कलोल मध्य से बीजेपी आगे।
बहरहाल गुजरात के नतीज कुछ ही देर में घोषित होने वाले है लेकिन अब तक के जारी आकड़ो से बीजेपी की जीत के आकड़े दिखने लगे है। गुजरात में एक बार फिर बीजेपी का ही झंड़ा लहराएगा।