गुजरात विधानसभा चुनाव: गुरुवार सुबह आठ बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरु

Aazad Staff

Nation

गुजरात चुनाव का अंतिम चरण का प्रचार हुआ समाप्त

गुजरात चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए प्रचार मंगलवार शाम थम गया। गुरुवार को 93 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। गुरुवार सुबह आठ बजे से मतदान शुरु हो जाएगा। आखरी दिन सभी पार्टियों ने मतदाताओं को लुभाने में अपनी पूरी ताकत झोक दी। बीजेपी की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी व अमित शाह ने जनसभा को संबोधित किया तो वही कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने कई जगह जनसभा को संबोधित किया।

हालांकि मंगलवार को प्रचार खत्म होने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर वपक्षिय पार्टियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होने मेरे उपर जो व्यक्तिगत आरोप लगाया है उसकी मैने कभी कल्पना भी नहीं की थी पीएम ने कहा कि उससे गुजरात की जनता दुखी है। गुजरात के लोग कांग्रेस को उसकी नकरात्मकता और झूठ का करारा जबाब देंगे। इसके साथ ही पीएम ने ट्वीट पर लोगो से भारी मतदान की भी अपील की।

पीएम ने गुजरात में दोनों चरणों के लिए लगातार रैलियों को संबोधित किया। बता दें की गुजरात में गुरुवार को दूसरे चरण के लिए 93 सीटों पर मतदान होने वाला है। यहां मतदाताओं की संख्या दो करड़ से भी अधिक है। वहीं इस चरण में 851 उम्मीदवारों का फैसला होना है।

Latest Stories

Also Read

CORONA A VIRUS? or our Perspective?

A Life-form can be of many forms, humans, animals, birds, plants, insects, etc. There are many kinds of viruses and they infect differently and also have a tendency to pass on to others.