गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी तीसरी और अंतिम लिस्ट भी जारी कर दी है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भाव नगर में आज कहा पार्टी ने सभी 89 सीटों पर नामांकन भर दिया है.पार्टी को गुजरात में पूरा समर्थन मिलने की बात कही है. पार्टी राज्य में जीत का रिकॉर्ड दर्ज करेगी.
गौरतलब है कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए अपनी तीसरी सूची जारी कर 28 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है इसके साथ ही पार्टी अब तक 134 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. बीजेपी इससे पहले अपनी पहली सूची में 70 और दूसरी सूची में 36 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है. इसके उलट कांग्रेस की सूची जारी होने का बाद घमासन मचा है. रविवार रात कांग्रेस ने 77 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी.
अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पफ्म तरह से कांग्रेस राज्य में जिस तरह से जातीवाद की राजनीती कर रही इसके साथ ही अमित साह ने कहा की कांग्रेस लोगो को जातीवाद से गुमराह कर रही है और इसका गुस्सा लोगो में भी दिखाई देता है.
अमित शाह ने आतंकवाद को लेकर कहा कि UPA सरकार में आतंकियों के हौसले बुलंद थे, जबकि मोदी सरकार ने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की. भारतीय सेना ने पीओके में घुसकर आतंकियों को ढेर कर दिया, जिससे पाकिस्तान के हौसले पस्त हो गए. भावनगर के गुलिस्ता मैदान में अमित शाह ने लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील की.