कुलभूषण मामले में भारत ने जादव की पत्नी और मां को मुलाकात के लिए पाकिस्तान भेजे जाने पर उनकी सुरक्षा की गारंटी देने की बात कहीं है।जादव मामले में पाकिस्तान के प्रस्ताव को मंजूर करते हुए भारत ने कहा है कि पत्नी के साथ जाधव की मां और भारतीय डिप्लोमैट्स को साथ में रहने की इजाजत भी दी जाए। वहीं फॉरेन मिनिस्ट्री के स्पोकपर्सन रवीश कुमार ने इस मामले में गुरुवार को पत्रकारों के सवाल पर यह जानकारी दी।
गौरतलब है कि जाधव की मां ने अपने बेटे से मिलने का अनुरोध पाकिस्तान से किया था, जिसके जवाब का भारत को इंतजार है। हालांकि इस मामले में भारत ने पाकिस्तान से कहा है कि जाधव की पत्नी और मां से वहां किसी तरह की पूछताछ नहीं की जाएगी और सभी समय इंडियन हाईकमीशन का एक अधिकारी साथ रहेगा। सरकार उम्मीद करती है कि पाकिस्तान इसकी अनुमति देगा।
जाधव के मामले के बदले में पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय कोर्ट (आईसीजे ) में ले जाने के संकेत दिए हैं। पाकिस्तान के फॉरेन ऑफिस स्पोकपर्सन मोहम्मद फैजल ने गुरुवार को वीकली मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि यह जटिल कानूनी मामला है, जिस पर अटॉर्नी जनरल विचार कर रहे हैं। इसके साथ ही भारत को जादव मामले में पाकिस्तान के जवाब का इंतजार है।