रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए केंद्रीय वितमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि देश में नोटबंदी के बाद GST का वैसा ही प्रभाव पड़ा है जैसा कि सरकार चाहती थी। इसके साथ ही उन्होने कहा कि नोटबंदी के कारण कर अनुपालन बढ़ाने में सहायता मिली है और नकदी को कम करने में अहम सहयोग दिया है।
आतंकवाद को संबोधित करते हुए अरुण जेटली ने कहा कि नोटबंदी के बाद जम्मू कश्मीर में आतंकवाद और घुसपैठ में काफी कमी आई है। पिछले आठ दस महिनों में यहां पत्थरबाज नहीं दिख रहे है।