जीएसटी परिषद की 27वीं बैठक शुक्रवार को होनी है। ये बैठक केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली की अध्यक्षता में परिषद की बैठक वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। इस बैठक में रिटर्न फार्म पेश किए जाने पर विचार किया जाएगा। इसके साथ ही इस बैठक में जीएसटी नेटवर्क को सरकारी कंपनी में तब्दील करने के प्रस्ताव पर फैसला किया जा सकता है।
इस बैठक में परिषद में राज्यों के सभी वित्त मंत्री शामिल होंगे। मिली जानकारी के मुताबिक इस इस बैठक में चीनी पर सैस नहीं लगेगा। बैठक में क्रेडिट कार्ड पेमेंट करने पर जीएसटी में 2 फीसदी तक छूट मिल सकती है। सूत्रों के मुताबिक ग्राहक को कैश बैक के तौर पर रियायत देने पर भी विचार किया जाएगा। जीएसटी काउंसिल जीएसटी के तहत प्रोविजनल रिफंड के 3 तरीकों विचार करेगी
यह बैठक ऐसे समय हो रही जब माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह अप्रैल में एक लाख करोड़ रुपए से अधिक पहुंच गया। यह एक रिकार्ड है। सरकार का कुल जीएसटी संग्रह पिछले महीने 1.03 लाख करोड़ रुपए रहा। पिछले साल एक जुलाई से लागू जीएसटी संग्रह पूरे वित्त वर्ष 2017-18 में 7.41 लाख करोड़ रुपए रहा। किडनी की बीमारी से ग्रसित जेटली को डाक्टरों ने संक्रमण से बचने के लिए ज्यादा लोगों से मिलने-जुलने से मना किया है। इसीलिए बैठक वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए करने का फैसला किया गया।